झाँसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 लोकसभा चुनाव झांसी से लड़ेंगे तो वह ही नहीं बल्कि झांसी के सभी भाजपा कार्यकर्ता उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। यह कहना है झांसी के सदर विधायक रवि शर्मा का।
झांसी में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सदर विधायक रवि शर्मा भोजला मंडी पहुंचे। उन्होंने पहले निरीक्षण किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सभी की इच्छा के साथ-साथ उनकी भी इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी के बाद इस बार झांसी-ललितपुर लोकसभा से चुनाव लड़ें।
यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके साथ-साथ यहां की जनता भी उन्हें हाथों-हाथ लेगी और काशी की तरह झांसी में रिकार्ड तोड़ जीत दिलायेगी।
