झाँसी।आज शुक्रवार को सिंचाई विभाग स्पोर्टस क्लब, झाँसी के तत्वाधान में इरिगेशन डिपार्टमेंट क्रिकेट लीग (I.D.C.L-6) टूर्नामेन्ट का सातवां और आठवां मैच मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम के मैदान पर सम्पन्न हुआ।
टूर्नामेंट में आज का पहला मैच वीरभूमि इरिगेशन स्टार महोबा बनाम इरिगेशन राईजिंग स्टार के बीच खेला गया। इरिगेशन राईजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वीरभूमि इरिगेशन स्टार महोबा, के बल्लेबाज अब्दुल अनीस नावाद रन, राजश्री वाजपेयी के 23 रन एवं विजय के 20 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवरों 07 विकेट खोकर 95 रनों का स्कोर खडा किया। जबाव में इरिगेशन राईजिंग स्टार के कप्तान विकास राय के नाबाद 29 रन, छत्रपाल के 23 रन एवं अजय समाधिया के 20 रनों की बदौलत 07 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। वीरभूमि इरिगेशन स्टार महोबा के गेंदबाज अंकित यादव ने 02 विकेट हासिल किए। इरिगेशन राइजिंग स्टार के कप्तान विकास राय को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार अनिल कुमार तिलक, सहायक अभियन्ता द्वारा प्रदान किया गया ।
टूर्नामेंट में आज का दूसरा मैच इरिगेशन इलेवन, कानपुर बनाम इरिगेशन राक स्टार के बीच खेला गया। इरिगेशन इलेवन, कानपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सन्दीप सिंह के 25 रन एवं पीयूष के 21 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 08 विकेट खोकर 125 रनों का स्कोर खड़ा किया। इरिगेशन राक स्टार के गेंदबाज वसीम, भूपेन्द्र, नीतेश एवं सुरेन्द्र ने 02-02 विकेट प्राप्त किये। जबाब में इरिगेशन राक स्टार के बल्लेबाज नजर अहमद के नाबाद 48 रन एवं भूपेन्द्र वर्मा के नाबाद 30 रनों की बदौलत 05 विकेट से जोत हासिल की। इरिगेशन इलेवन कानपुर, के गेंदबाज रामकुमार ने 02 विकेट प्राप्त किए। इरिगेशन राक स्टार के नजर अहमद को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने प्रदान किया।
उक्त अवसर पर स्पोर्टस क्लब के मुख्य संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, प्रबन्धक विनोद खरे, कोषाध्यक्ष भारत भूषण पटैरिया, अनिल कुमार तिलक सहायक अभियन्ता,रामकिशुन सहायक अभियन्ता,राजेश दुबे, नवनीत जोशी,ब्रजेन्द्र पांचाल, मानिक चन्द्र,राजेन्द्र बहादुर, अम्बरीश पाल, डेविड लाक्षाकार, उमेश वर्मा समेत कई अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनाँक 02.01.2024 को टूर्नामेन्ट का नौवां मैच इरिगेशन स्पोर्टस क्लब ललितपुर, बनाम इरिगेशन राईजिंग स्टार के बीच सुबह 9:00 से, एवं दसवां मैच रेड राईडर इलेवन बनाम वीर भूमि इरिगेश स्टार महोबा का मैच दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा।