राइटर बनने के लिए जेल अफसर वसूलते थे हर माह पांच से दस हजार रूपये

झाँसी |झाँसी जेल में सुसाइड मामले की जांच के लिए गठित कमेटी के सामने पेश हुए बंदीओ ने जेल की ऊँची दीवारों के पीछे चल रहे खेल का पूरा कच्चा-चिट्टा खोलकर रख दिया |बंदीयों ने खुलकर बताया की जेल के भीतर हर काम की फीस तय है|यहां तक की अफसर अपनी मदद के लिए जिन बंदीयों को राइटर बनाते थे, उनसे भी हर माह मोटी वसूली होती है|यह अब जांच रिपोर्ट का दस्तावेज हिस्सा है |
जांच कमेटी भी बन्दीयों की बातो से सहमत होती नजर आई लेकिन हैरानी की बात यह की अभी तक किसी जेल अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी |मऊरानीपुर के टिकरी गाँव निवासी करन कुशवाह ने 30 सितम्बर 2024 को बैरक के बाहर गमछे से फंदा लगाकर जान दे दि थी |इस मामले में तत्कालीन जेल अफसरों की भूमिका संदीग्ध पाई गयी |मामले की जांच किशोर न्याय बोर्ड के न्यायाधीश को शॉपी गयी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *