मुंबई 26 अगस्तः
फिल्म अभिनेता राजकपूर की निशानी 70 साल पुराने आर. के. स्टूडियो को बेचने की तैयारी शुरू होगयी है. मुंबई के चेम्बूर स्थित इस स्टूडियो को कपूर परिवार ने बेचने का मन बना लिया है.
आपको बता दे कि यह स्टूडियो मुनाफे में नहीं चल रहा था इसलिए कपूर परिवार ने मिलकर ये फैसला किया है. ये स्टूडियो तकरीबन 2 एकड़ जमीन पर बनाया गया है और यहां ने अपनी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग की है. आर. के. स्टूडियो के न चलने का एक कारण ये भी है कि यह मुंबई के उस इलाके में मौजूद है जहां अब शूटिंग बेहद कम होती है.
आर. के. स्टूडियो को बेचने का फैसला कपूर परिवार के लिए आसान नहीं था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि कपूरने कहा कि हमने अपने दिलों पर पत्थर रखे हैं. छाती पर पत्थर रख कर, सोच समझ कर फैसला लिया है. अब देखना ये है कि राज कपूर द्वारा बनाया गया ये आइकोनिक स्टूडियो इतिहास बनकर रह जाता है या फिर इस स्टूडियो को नया जीवनदान मिलता है. स्टूडियो को बेचे जाने के बाद इस जगह पर कुछ और बनाया जाएगा या इसका नवीनीकरण होगा यह भी वक्त के साथ ही पता चलेगा.