लखनऊ। राजधानी में 5 साल के मासूम की हत्या से हड़कंप
5 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर की हत्या।हत्यारों ने मासूम बच्चे का शव नदी में फेंका। परिजनों के साथ पुलिस ने शव नदी से किया बरामद।देवरिया सालेपुर में नदी में हत्या कर फेंका गया शव
लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र का था मृतक बच्चा.
महोबा जिले में पहाड़ पर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खनन कार्य के दौरान अचानक पहाड़ का हिस्सा भरभरा कर खदान में जा गिरा, जहां करीब 15 मजदूर कार्य कर रहे थे. इस हादसे में जिला प्रशासन ने अभी तक चार मजदूरों की मौत की पुष्टि की है.*