नई दिल्ली 22 फरवरी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज़ चैनल आज तक से बातचीत में कहा पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद होने से उन्हें संतुष्ट नहीं है । इस मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी। इंतजार कीजिए देश को निराश नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर ग्रह मंत्री ने कहा कि
पुलवामा हमले के बाद जिस प्रधानमंत्री ने हमारे शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि ताकत ना कि वह आतंकवाद पर भारत के साथ क्या बातचीत करेगा अब बातचीत का समय निकल चुका है।
सिंह ने कहा कि जैसे अमेरिका ने अलकायदा प्रमुख ओसामा पर एक समय के बाद कार्रवाई की थी ऐसे ही हमें भी थोड़ा वक्त लगेगा अभी आप प्रतीक्षा कीजिए देश निराश नहीं होगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक समुदाय को एक मंच पर लाने में कामयाब हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज दुनिया के कई देश पुलवामा हमले की आलोचना कर रहे हैं। यह निर्णायक लड़ाई का समय है। अब आतंकवाद पर जो लड़ाई होगी, वह निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि चीन भी पुलवामा हमले के बाद हमारे साथ खड़ा है और पाकिस्तान एकदम अलग-थलग है।