*Big breaking। राजस्थान के कोटा ग्रामीण से एल्विश यादव हुआ गिरफ्तार, पुलिस को देख नाकाबंदी तोड़ भागने की कोशिश कर रहा था एल्विश. कोटा ग्रामीण के रामगंज सुकेत इलाके से पुलिस ने पकड़ा. रेव पार्टी नशे की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस कर रही थी एल्विश यादव की तलाश. फरार होकर राजस्थान में पहुंचा था ,लेकिन कोटा में पकड़ा गया, सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया, पर एफआईआर दर्ज है-हाईप्रोफाईल केस भी है, बावजूद इसके छोड़ दिए जाने की खबर से चहुंओर हैरानी!
*लखनऊ। सब इंस्पेक्टर राहुल त्रिपाठी 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया।
बंथरा थाने की हरौनी चौकी इंचार्ज है SI, होटल मालिक को जेल भेजने की दे रहा था धमकी।