जयपुर। *योगी बालकनाथ चले योगी आदित्यनाथ की राह.राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बड़ा बयान–एक एक गुंडे को ढूंढकर सजा देंगे..तुम्हें राजस्थान में छुपने तक की जगह नहीं मिलेगी.राजस्थान के गुंडे मेरी बात को कान खोलकर सुन ले। अपने कार्ड अब बंगाल और कर्नाटक के बनवा लो. योगी बालकनाथ-
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान “मिचोंग” के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 2/3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पुदुचेरी और पश्चिम बंगाल में भी बारिश की आशंका है। इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ेगा।6 दिसंबर को तूफान की वजह से औरंगाबाद, रोहतास, भभुवा, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में हल्के से मध्यम सर की बारिश होगी।, वहीं 7 दिसंबर को पटना सहित दक्षिण बिहार के जिले में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक “मिचोंग” 5 दिसम्बर को आंध्र के तट से टकराएगा,इस दौरान हवा की गति 100 km प्रति घंटे रहने की आशंका है।
दुखद खबर.तेलंगाना के डिंडीगुल में हुई विमान दुर्घटना में दो पायलट ने गंवाई जान। ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ Pilatus ट्रेनर एयरक्राफ्ट