जयपुर 7 दिसंबर राजस्थान विधानसभा के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए कुल 51687 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं राजस्थान में करीब 20 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे 11 दिसंबर को मतगणना होगी यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
बूंदी के नमाना क्षेत्र के 4 बूथों पर ईवीएम में खराबी आई है वहीं करौली के कई बूथों पर देर से मतदान शुरू हुआ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपना वोट डाला। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं मतदान 199 सीटों पर हो रहा है। अलवर की रामगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण चौधरी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
कुल 2274 प्रत्याशी मैदान में हैं इनमें 182 महिला प्रत्याशी और 2092 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।