जयपुर 8 फरवरीः पहले डाकू लूटा करते थे। अब दुल्हने लूट रही है। राजस्थान के कई इलाको मे दुल्हनो के लूटने की घटनाएं सामने आयी है। पुलिस को ऐसी करीब 40 दुल्हनो की तलाश है, जो शादी के नाम पर झांसा देकर लोगो को लूट चुकी है।
इन लुटेरी दुल्हनों का आतंक राजस्थान में इस कदर बढ़ गया है कि यह मामला बुधवार को राजस्थान की विधानसभा में भी उठा. निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के सवाल पर गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने लिखित जबाव में बताया कि दलालों के जरिये दूसरे प्रदेशों से लड़कियां शादी करने के लिए यहां लाई जाती हैं.
शादी के कुछ दिन बाद ही यह लड़कियां सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी लेकर पार हो गई. प्रदेश में इस तरह के 103 मामले सामने आए हैं. जिन पर पुलिस ने विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए. कटारिया ने बताया है कि इन घटनाओं में दो करोड़ से अधिक की नकदी सहित जेवरात लूटकर यह ले गई थी.
बता दें कि शादी का झांसा देकर परिवारों को लूटने वाली 57 लड़कियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन, 46 दुल्हनें अभी तक गिरफ्त से दूर है.