नई दिल्ली 29 दिसम्बरः राज्यसभा मे खाली हुयी यूपी की सीट के लिये बीजेपी ने हरदीप पुरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा कर दी गयी है।
पूर्व रक्षामंत्री मनोहर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुयी इस सीट पर कैबिनेट मंत्री हरदीप पुरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की इस सीट पर दिल्ली की तीन सीटों और सिक्किम की एक सीट के लिए पांच जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. उम्मीदवार आठ जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
16 जनवरी को पांचों सीटों पर चुनाव होगा. यह चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
