राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रयागराज में किया गया। झांसी जनपद की सह नोडल श्रीमति असमा खान ने बताया की राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) प्रयागराज में प्रदेश के 13 मंडलों की टीमों ने सहभागिता की, जिसमें झांसी जनपद से सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित लोक नृत्य प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम आने के उपरांत प्रतिभाग किया और राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीमेट की पूर्व निदेशक डॉ सत्ता सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता से जुड़े सारे विषय समसामयिक और प्रासंगिक है। इन पर बच्चों की लोक नृत्य की प्रस्तुति निश्चय ही रोमांचित करने वाली है। सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी की प्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति शर्मा ने विद्यालय की शिक्षिका रचना नामदेव एवं राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी की शिक्षिका सुधा नामदेव को विशेष रुप से बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में कक्षा 9 की छात्राओ प्राची, वंदना, प्रिंसी लक्ष्मी, निकिता एवं जया ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है और सभी छात्राओं को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कर धनराशि 1200 रुपए, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है।