Headlines

राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 प्रदेश के 1108 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न

– 472882 अभ्यर्थियों में से  423108 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल 

– प्रदेश में पहली बार प्रवेश परीक्षा में लाइव फेस रिकग्निशन और लाइव उपस्थिति हुयी मॉनिटर 

– कानपुर और मथुरा में एक-एक अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज कराया गया केस  

15 जून, झांसी। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में पूरे प्रदेश में 75 जिलों में 1108 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 472882 अभ्यर्थियों में से  423108 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा की निगरानी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हाईटेक कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए 23500 सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निगरानी की गयी। 

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस का उपयोग करते हुए फेस रिकग्निशन अटेंडेंस और फिंगर प्रिंट अटेंडेंस कराया गया। प्रवेश परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रियल टाइम बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम प्रणाली का उपयोग किया गया। प्रदेश में पहली बार किसी प्रवेश परीक्षा में केंद्रों की लाइव निगरानी और लाइव फेस रिकग्निशन और लाइव उपस्थिति मॉनिटर की गयी। 

इस सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जौनपुर, शामली, फिरोजाबाद, मथुरा, कानपूर और प्रयागराज में 9 अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके दस्तावेजों की जांच की गयी। कानपूर के एसडी कालेज के एक अभ्यर्थी और मथुरा के बीएसए कालेज के एक अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। अन्य स्थानों पर केंद्राध्यक्षों ने जांच के बाद अभ्यर्थी से शपथ पत्र लेकर उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *