रानी झांसी की तस्वीर की देखरेख नहीं कर पा रहा रेल प्रशासन, रिपोर्ट-रोहित,सत्येंद्र

झाँसी। आज जहां पूरा नगर महारानी लक्ष्मीबाई का विवाह उत्सव की तैयारियों में जुटा है । नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तो वही रेल प्रशासन स्टेशन परिसर में लगे रानी झांसी के चित्र की देखभाल नहीं पा रहा है । चित्र की दुर्दशा देखने के बाद लगता है जैसे अधिकारियों को रानी झांसी के प्रति श्रद्धा भाव नहीं है?

पूरे विश्व में रानी झांसी स्वतंत्रता आंदोलन की एक ऐसी मिसाल के रूप में पहचानी जाती है जिन्होंने अपने दम पर अंग्रेजों को झांसी से भगा दिया था । रानी झांसी के अदम्य साहस और उनकी वीरता की गाथाएं पूरा देश गाता है। प्रातः स्मरण में महारानी लक्ष्मी बाई का आज विवाह उत्सव नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है ।

रानी झांसी के प्रति श्रद्धा और उनके वीरता को याद करने के लिए रेल प्रशासन में झांसी स्टेशन पर कई चित्र लगाए हैं । यात्री प्रतीक्षालय में लगाया गया चित्र इन दिनों दुर्दशा का शिकार है । चित्र काफी गंदा हो गया है । चित्र को देखने के बाद लगता है जैसे झांसी स्टेशन के अधिकारियों को रानी झांसी के प्रति किसी प्रकार का श्रद्धा भाव नहीं है? जबकि यहां हर रोज साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया जाता है ।

बड़ी कंपनियों को सफाई अभियान का ठेका दिया गया है । रानी झांसी के चित्र की इस दुर्दशा को देखने के बाद यहां आए सैलानियों में भी नाराजगी देखने को मिली। एक पर्यटक ने कहा कि रानी झांसी के चित्र की यह दशा हमारे लिए चिंता का विषय है ।

रेल प्रशासन को यह चित्र ही नहीं बल्कि उन तस्वीरों को भी समय-समय पर देखरेख करते हुए सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। यहां सवाल यह है कि क्या रेल प्रशासन रानी झांसी जैसी हस्तियों के प्रति भी श्रद्धा भाव नहीं दिखा सकता?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *