( वेश , रुप , श्रृंगार , किरदार व आत्मविश्वास होंगे चयन के मानक )
दीपांजलि हेतु संयोजक मानव विकास संस्थान के कोर कमेटी की एक बैठक आज चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव की अध्यक्षता , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व डॉ केश गुप्ता के संयोजन में फाइनल मुकाबले हेतु रानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर सदर बाजार में राम लीला मंच पर सायं महत्वपूर्ण व रंगारंग कार्यक्रम के साथ होने वाली प्रतियोगिता की सहभागियों के चयन के लिए अति आवश्यक मानकों पर विचार विमर्श हेतु एक बैठक आज सम्पन्न हुई।
आरम्भ में वन्दे मातरम् से मीटिंग का शुभारम्भ हुआ तत्पश्चात होने वाली प्रतियोगिता में चयन हेतु मानक सुनिश्चित किये गये। प्रत्येक विद्यालय से इस बार सर्व श्रेष्ठ तीन – तीन रानियों के स्वरूप चयनित किये जायेंगे।
शनिवार को जिन विद्यालयों में रानी झांसी स्वरूप प्रतियोगिता आयोजित हो रही है उनमें साढ़े नौ बजे मॉन्टेसरी स्कूल सदर बाजार व साढ़े दस बजे जूनियर हाई स्कूल कैंट सदर बाजार में प्रमुख हैं।
डॉ केश गुप्ता ने बताया कि सभी विद्यालयों से सहभागिता करने वाली सभी प्रतियोगी रानियों को संस्थान व आयोजन समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र जारी किया जाएगा। फाइनल मुकाबले में चल बैजयंती शील्ड प्रथम, द्वितीय , तृतीय व सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए जायेंगे। कुमार विपिन अग्रवाल ने बताया कि फाइनल राउंड में राम लीला मंच सदर बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगारंग कार्यक्रम के अतिरिक्त साज और आवाज के साथ देश भक्ति के लाइव गीत भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
कोर कमेटी बैठक में सभी व्यवस्थाओं पर समुचित चर्चा करते हुए आवश्यक सभी पहलुओं पर चिन्तन कर रुप रेखा तैयार की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ संस्थापक सदस्य सतीश चन्द श्रीवास्तव , संजय द्विवेदी , कुमार विपिन , रन्जना उपाध्याय , रवि प्रकाश गुप्ता आदि ने सक्रिय सहभागिता कर बहुमूल्य सुझाव सांझा किये। विशेष बैठक का संचालन प्रो. ज्योति वर्मा ने व सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया।