झांसी। देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को लोहे के चने चबाने को मजबूर कर देने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही है तो वहीं रंगारंग कार्यक्रम भी हो रहे है। समाजसेवी संस्थायें उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
महारानी लक्ष्मीबाई के दिवस पर झांसी के किले से स्कूली बच्चों द्वारा उनके भेष भूषा में यात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चे रानी लक्ष्मीबाई के भेष घोड़े पर सवार थी। जिसे देखते ही बन रहा था।
यह यात्रा किले से शुरु हुई और ईलाइट चौराहे पर सम्पन हुई। इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके जीवन पर प्रकाश डाला।