नई दिल्ली 28 सितंबर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का राफेल पर दिया गया बयान उनकी पार्टी को भारी पड़ गया पार्टी की नीव रखने वाले सांसद तारिक अनवर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एनसीपी छोड़ने के साथ लोकसभा सदस्यता से भी त्याग पत्र दे दिया है।
गौरतलब है कि 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को लेकर शरद पवार ने तारिक अनवर के साथ मिलकर एनसीपी की नींव रखी थी।
तारिक अनवर ने इस्तीफा देने की बात को स्वीकारा और कहा, ‘मैंने एनसीपी छोड़ दी है और लोकसभा सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद किसी दल में शामिल होने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है तारक ने कहा कि मैं समर्थकों के साथ मिलकर कोई निर्णय करूंगा।
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं की तारिक अनवर एनसीपी का साथ छोड़ने के बाद कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।
तारिक अनवर को राफेल मामले में शरद पवार का बयान रास नहीं आया है हालांकि एनसीपी की ओर से कहा गया कि ऐसा कुछ नहीं कहा गया है।