इटावा। लाइनपार क्षेत्र की जनता को रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर जाम में फंसने से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को यहां ओवर ब्रिज निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
मुख्य शहर के बाद लाइनपार क्षेत्र में तेजी से बढ़ती हुई आबादी को नगर में स्थित जिला कलेक्ट्रेट,रोडवेज बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,कचौरा-बाह बस स्टैंड, भिंड-ग्वालियर बस स्टैंड,भरथना- बिधूना बस स्टैंड सहित लगभग सभी सरकारी कार्यालयों तक आवागमन से सुगमता दिलाने के लिए लाइनपार सहित उत्तर क्षेत्र के गांवों के लोगों को रामनगर रेलवे फाटक पर काफी-काफी देर तक खड़े रहकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता था।अब वह इंतजार अगले वर्ष सितंबर 2024 तक शायद समाप्त हो जाएगा। यहां रामनगर फाटक पर रोज लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज पुल के निर्माण को मंजूरी मिले काफी समय बीत चुका था जिसके बनने का जनमानस को इंतजार था। पुल निर्माण की प्रतीक्षा की इस घड़ी में गुरुवार को स्थानीय लोकसभा सांसद और सदर विधायक सहित भाजपा नेताओं व रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया।अब यहां पुल के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय लोक सभा सांसद ने समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में पिता पुत्र की समाजवादी सरकार रही और तब उनके परिवारी जन घंटों इसी रेलवे क्रॉसिंग पर रुककर ट्रेन गुजरने और फाटक खुलने का इंतजार करते थे लेकिन उन्होंने कभी इटावा में इस पुल को बनाने पर अभी गम्भीरता से ध्यान नहीं दिया और इस क्षेत्र की अनदेखी करते रहे।जबकि उनकी कोठियां मुख्य शहर तरफ हैं और उनकी कारें भी इसी रास्ते से निकलती रहीं।उन्होंने कहा कि इस रेलवे क्रॉसिंग से रोजना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन व पैदल सहित अन्य संसाधनों से जनमानस का आवागमन होता है,इस रेलवे फाटक से गुजरने वाले वे सभी लोग काफी देर तक यहां खड़े रहकर फाटक खुलने का इंतजार करते रहते हैं। लाइनपार रहने वाली आम जनता की इस बड़ी समस्या को बेहद गंभीरता से समझा गया और आज जनता की निर्वाध आवागमन सुविधा के लिए ओवर ब्रिज का यह बड़ा तोहफा भी मोदी योगी जी के सहयोग से मिलने जा रहा है। सांसद ने यह भी कहा आप सभी के सामने यह भी कहकर जा रहा हूं कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जितना भी पैसा रेलवे या पीडब्लूडी विभाग या संबंधित अधिकारियों द्वारा मांगा गया था उससे कहीं ज्यादा धन सभी विभागों को दे दिया गया है,इसके बावजूद भी इनके द्वारा दिए जा रहे निर्धारित समय सितंबर 2024 तक पुल के बनने में कोई विलम्ब हुआ तो उसके बाद इसी रेलवे क्रॉसिंग पर धरना देने के लिए भी हम अवश्य बैठ आयेंगे,यह बात भी सभी अधिकारी नोट कर लें। सांसद ने यह भी कहा कि लाइनपार क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निदान के लिए हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया है कि हाइवे के किनारे किनारे नाला निर्माण किया जाए जिससे जल भराव में कमी आए।
सदर विधायक ने कहा कि जनता की सभी प्रमुख समस्याओं को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचाया है और इस क्षेत्र में जल भराव की प्रमुख समस्या के निदान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने भी इस पुल निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि इस पुल का निर्माण हो जाने के बाद जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंच पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया,पूर्व विधायक के.के.राज, अंशुल दुवे,अमित तिवारी मानू,सहित कई भाजपा नेतागण,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी व रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।मंच संचालन कवि कमलेश शर्मा ने किया।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा