नई दिल्ली 2 अक्टूबर राम मंदिर मुद्दे को लेकर आर एस एस ने अपने रुख को एक बार फिर से साफ किया है । आज संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने मीडिया के सामने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर से 1992 की तरह राम मंदिर के लिए आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर इंतजार काफी लंबा हो गया है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर जो फैसला दिया उसे हम सब आश्चर्यचकित हैं इस पर टिप्पणी से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर 30 साल से आंदोलन चल रहा है और कोर्ट को हिंदुओं की भावनाओं को समझना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि आगे कोर्ट हमारी भावनाओं का ख्याल रखेगा।
अध्यादेश के सवाल पर जोशी ने कहा कि अध्यादेश जिनको मांगना है वह मांगेंगे लेकिन इसके लिए सरकार को फैसला करना है ।
जोशी ने कहा कि राम सबके दिल में रहते हैं और वह प्रकट होते हैं मंदिरों के द्वारा उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मंदिर बने आपको बता दें कि आरएसएस की 3 दिन चली बैठक के बाद जोशी मीडिया को संबोधित कर रहे थे शुक्रवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस बैठक के समाप्त होने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी।