लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ो की संख्या में अतिथियों का आगमन भी हो रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को प्रसाद के साथ में गीता प्रेस की किताब में भी उपहार में दी जाएगी।
गीता प्रेस की ओर से 10000 प्रतियां छपवाकर ट्रस्ट को दी जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि गीता प्रेस 15 जनवरी तक 10000 किताब छाप का ट्रस्ट को उपलब्ध करा देगा। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को प्रसाद के साथ में ही अयोध्या दर्शन किताब उपहार स्वरूप दी जाएगी।
इस किताब में अयोध्या के इतिहास प्राचीन मान्यताओं समेत तमाम लेख होंगे।
इसके अलावा अति विशिष्ट अतिथियों को गीता दैनंदिनी और रामांक का अंक भेंट किया जाएगा।
वहीं, रामलला के भव्य महल के लिये काशी प्रांत से मुस्लिम समाज का सहयोग दो करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया