रायकवार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल झांसी जनपद की जनस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचा

झांसी।

रायकवार समाज का एक प्रतिनिधि मंडल झांसी जनपद की जनस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के जनता दरबार पहुंचा
को जिला रायकवार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के जनता दरबार में पहुंचकर समाज की समस्याओं को रखा जिनमें समिति सचिव विजयानंदन ने मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को नगर निगम के तालाबों में वरीयता तालाब का पट्टा 10 वर्ष का दिया जाए क्योंकि 10वर्षीय निचले पट्टे पर कोई सरकारी लाभ प्राप्त नहीं होगा कोई लोन नहीं दिया जाता है लोन के लिए 10वर्षीय पट्टा होना अनिवार्य है

वहीं रायकवार समाज के जिला उपाध्यक्ष बालमुकुंद रायकवार ने मत्स्य विभाग द्वारा शासन के शासनादेश को स्पष्ट नं कर गुमराह कर एक न्याय पंचायत में एक से अधिक समितियां रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है जिससे समाज में विरोधा भाष उत्पन्न हो रहा माफिया हावी हो रहे है जिससे मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को विपक्षी लड़ाएंगे और स्वयं लाभ अर्जित करेंगे ऐसा किया गया तो रायकवार समाज के लोग सड़कों पर उतरने को मजजबूर होगे मुख्यमंत्री जी द्वारा जो शासनादेश: जारी किया गया उसे वापिस लिया जाए
अध्यक्ष सुरेश रायकवार लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवो सहकारी समिति लिo डडीयापुरा झांसी ने लक्ष्मीतालाब का मत्स्य पट्टा समिति को दिए जाने का प्राथना पत्र प्रस्तुत कियाb
,,,,वहीं पूर्व पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने नगर निगम के आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्या को मुख्यमंत्री जनता दरबार रखा जिसमें आउट सोर्स कर्मचारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से नगर निगम के सफाई कर्मचारी ,माली ,गार्ड सेवक ,मार्ग प्रकाश में लगे इलेक्ट्रिशियन ,सहायक को मुख्यमंत्री महोदय के नए बोर्ड के नियमों अनुसार मासिक सैलरी का भुगतान किया जाए क्योंकि नगर निगम झांसी में epf एवंकज को लेकर कर्मचारियों बड़े परेशान है इन सब का लाभ नियमित प्राप्त नहीं हो रहा हैआ लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है
मुख्यमंत्री महोदय के अनुसार एक अप्रैल से लागू होना था मगर आज तक इसको लेकर करमचारियों में रोष है सरकार से असंतुष्ट दिखाई दे रहे है इससे सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास , के नारे पर संशय हो रहा है कर्मचारीयो का शोषण अधिकारी कर रहे 08घंटे की जगह 12 घंटे कार्य करना पड़ता है यदि कुछ कहते है तो घर बैठाने की धमकी देते है आउट सोर्स कर्मचारी भर्ती बोर्ड द्वारा लाभ दिलाए जानें मांग रखी गई
इस अवसर पर किशोरी प्रसाद रायकवार सुरेश रायकवार ,विजयानन्द रायकवार बालमुकुंद रायकवार अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *