रायबरेली- रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग गंभीर झुलसे, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरी, सभी घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, मिलएरिया, भदोखर डीह थाना क्षेत्र में हुआ हादसा.
बरेली: लूट करने वाले 4 लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गैंगस्टर के केस में वांछित चल रहा था लुटेरों का सरगना,लुटेरों ने दिया था मोबाइल लूट की घटना को अंजाम,लूटा हुआ मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद,बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया झादा गिरफ्तारी
लखनऊ; सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान।भाजपा लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रही है-अखिलेश।बीजेपी मतदाताओं को भ्रमित करती है- अखिलेश।भाजपा की कुनीतियां जनता तक पहुंचाए-अखिलेश।इसमें शिक्षकों,वकीलों की विशेष जिम्मेदारी है-अखिलेश
कन्नौज : नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,एसडीएम की अगुवाई में पूर्ति विभाग ने मारा छापा,मौके से 1200 लीटर नकली मोबिल ऑयल बरामद,ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर भी बड़ी संख्या में बरामद,जब्त किया गया तेल, जांच के लिये भेजा गया लैब,कोलियान मोहल्ले में बन रहा था नकली मोबिल ऑयल,फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया.