नई दिल्ली 29 अप्रैलः आज कांग्रेस की जन आकोष रैली है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी बड़ी रैली को संबोधित करेगे। 2019 मे होने वाले आम चुनाव का बिगुल भी रैली के जरिये फूंका जाएगा। रैली को लेकर राहुल का प्लान काफी जोरदार मानाजा रहा है। राहुल एक तीर से कई निशाने साधने के मूड मे है।
रैली के जरिये जहां वो आम चुनाव की तैयारियांे को लेकर कांग्रेसियांे को मंत्र देगे, वहीं पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को नये सिरे से गढ़ने की तैयारी का संकेत देगे।
पार्टी की तरफ से कहा गया है कि समाज का हर वर्ग मौजूदा सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता से निराश हो चुका है. लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए पूरे देश से पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में इकठ्ठा हो रहे हैं.
राष्ट्रीय स्तर की ‘जन आक्रोश रैली’ महत्वपूर्ण कर्नाटक चुनाव से पहले हो रही है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को होना है. उम्मीद है कि राहुल इस रैली में केंद्र की बीजेपी सरकार पर उसके ‘अधूरे वादों और बांटने वाली राजनीति’ को लेकर हमला बोलेंगे.