नई दिल्ली 10 सितंबर कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे राहुल गांधी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं । आज डीजल और पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि के विरोध को लेकर भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर राहुल गांधी को नई ऊर्जा देता नजर आ रहा है। बंद के आव्हान के दौर में राहुल ने आज राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद रामलीला मैदान की ओर कूच किया।
रामलीला मैदान पर धरने पर बैठे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत दिग्गजों की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि आज पेट्रोल ₹80 और गैस ₹800 की है इसके बाद भी पता नहीं प्रधानमंत्री कौन सी दुनिया में है राहुल ने कहा कि बीजेपी के विधायकों पर बलात्कार के आरोप लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहते हैं।
राहुल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में घूम-घूमकर चिल्लाया करते थे कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं आज दामों में वृद्धि को लेकर उनकी जुबान क्यों खामोश है।
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर वह कई बार सवाल कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं आ रहा है।