नई दिल्ली 23 दिसम्बरः गुजरात चुनाव मे प्रचार के दौरार वहां के लोगो से मिले प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी धन्यवाद यात्रा निकालने जा रहे हैं।
राहुल ने टवीट कर इसकी जानकारी दी। उन्हांेने टवीट के जरिये मोदी सरकार पर हमला भी बोला।
राहुल ने कहा कि गुजरात माडल झठ पर आधारित है। गुजरात की जनता ने मोदी माडल को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस को गुजरात मे मिली बढ़त के बाद राहुल मे नया जोश आ गया है।
राहुल की धन्यवाद यात्रा का शुभारंभ सोमनाथ मंदिर मे दर्शन के साथ होगा। अभी यात्रा की तिथि तय नहीं हुयी है। माना जा रहा है कि एक दो दिन मे वो यात्रा पर निकलेगे।