जयपुर 27 नवंबर । इसे राहुल गांधी के गोत्र बताने का असर कहें या राजस्थान की राजनीति में ब्राह्मणों के दबदबे का प्रभाव। बीजेपी को भी चुनाव प्रचार में ब्राह्मण कार्ड खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है ।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा पत्र में भगवान परशुराम बोर्ड बनाने का ऐलान किया है । इसके साथ ही राज्य में योग और वैदिक शिक्षण के लिए भी दावे किए गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है । यहां एक चरण में सभी 200 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रही।
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान वसुंधरा राजे ने अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया उन्होंने कहा कि हमने पिछले चुनाव में घोषणा पत्र में 665 वादे किए थे जिनमें से 630 वादे पूरे कर लिए गए हैं वसुंधरा ने कहा कि हम राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले लड़कियों को स्कूटी भी बांटी गई।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने के बाद माना जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है आपको बता दें कि राजस्थान में आ रहे कई सर्वो में वसुंधरा राजे सरकार को हारते हुए दिखाया जा रहा है यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में पूरा जोर लगा रही है।
वैसे आपको बता दें कि कांग्रेसमें घोषणा पत्र जारी होने से पहले ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता घर बैठे देने का ऐलान कर रखा है। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई स्टार प्रचारक प्रचार की कमान संभालेंगे ।बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कुल 10 और अमित शाह कुल 20 रैलियों को संबोधित करेंगे
राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि राज्य में ब्राह्मण दबदबे वाली 30 सीटों पर वसुंधरा सरकार को साधे रखने के लिए बीजेपी को यह ब्राह्मण कार्ड खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।