नई दिल्ली 1 नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेसी आपसी तनातनी के बाद तू तड़ाक करने से बाज नहीं आ रहे हैं । मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन में राहुल गांधी को भी इन नेताओं की आपसी खुन्नस ने परेशान कर दिया है । खबर है कि राहुल के सामने ही सिंधिया और दिग्विजय के बीच कहासुनी हो गई।
बताते हैं कि बुधवार की रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई । इसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिराज सिंधिया के बीच उम्मीदवारों के चयन को लेकर कहासुनी हुई। यह कहासुनी काफी देर तक चली और तू तड़ाक तक जा पहुंची।
बताती है कि बैठक में अपने अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए दिग्विजय सिंह और ज्योतिराज सिंधिया उलझ गए। शुरुआत में कुछ देर बहस हुई जो नोकझोंक में बदल गई । राहुल गांधी यह सब कुछ देखते रहे और उनके चेहरे पर साफ तौर पर गुस्सा देखा जा सकता था
हालांकि जब दोनों नेताओं के बीच किसी प्रकार से सहमति नहीं बनी तो राहुल गांधी ने 3 सदस्य समिति का गठन किया। जानकारों के अनुसार सिंधिया और दिग्विजय की खुली जंग में राहुल को परेशानी में डाल दिया है।
राहुल गांधी ने अशोक गहलोत वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल को समिति के सदस्य बनाया है। इन तीनों सदस्यों ने 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड में देर रात तक मामले को सुलझाने की कोशिश भी की लेकिन मामला हल नहीं हो सका लिहाजा गुरुवार सुबह फिर से बैठक शुरू हो गई है।
जानकार बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश के चुनाव में 2 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी इसलिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की लिस्ट को आज फाइनल कर सकती है । वहीं भारतीय जनता पार्टी भी आज अपने लिस्ट को जारी कर सकती है नामांकन की प्रक्रिया 9 नवंबर तक चलेगी।