नई दिल्ली 28 मई । लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेसमें हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी जहां इस्तीफे को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं प्रियंका गांधी सहित अन्य नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि खबर यह आ रही है कि राहुल गांधी ने कुछ बिंदुओं पर अपने नरमी के संकेत दिए हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी से कहा गया है कि अभी पार्टी को नए विकल्प नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में राहुल पार्टी में जो भी अपनी मर्जी से बदलाव करें जैसे चाहे पार्टी चलाएं।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कुछ शर्तों पर अध्यक्ष पद पर बने रहने को तैयार हो सकते हैं राहुल गांधी से मिलने के लिए वरिष्ठ नेता अहमद पटेल प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं की मुलाकात जारी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके आवास पर पहुंचे हैं । राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। कांग्रेश यहां खाता भी नहीं खोल पाई है चुनाव में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी हार का सामना कर चुके है।