भोपाल 7 मार्च। बीजेपी केराष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर विवादस्पद बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रविरोधी की तरह काम करने लगे हैं। इसलिए उनका नाम बदलकर पप्पू की जगह गधों का सरताज कर दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि आकाश इंदौर 3 से भाजपा के विधायक हैं । मीडिया से बात करते हुए आकाश विजयवर्गीय राहुल गांधी को गधों का सरताज कहा। आकाश इससे पहले कई बार राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दे चुके हैं।
आकाश ने पहले राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राहुल कभी स्कूल गए हैं उनके घर टीचर पढ़ाने आते थे । इसलिए उनका बौद्धिक विकास नहीं हुआ ।
एक बार कहा था कि राहुल गांधी एक कमजोर नेता है, उनकी कोई सोच नहीं। वो भारत तेरे टुकड़े होंगे लोगों के साथ खड़े होंते हैं।