अहदाबाद 10 अक्टूबरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गुजरात दौरे मे आज छात्रों से संवाद किया। उन्हांेने कहा कि मोदीजी को नौकरियो की चिंता नहीं है।
हम सत्ता मे वापस आये तो नौकरी देगे और संवाद करंेगे।इससे पहले सरदार पटेल को श्रद्वांजलि अर्पित की। राहुल ने कहा कि चीन मे हर रोज पांच हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होते है। हमारे यहां 450।
मोदी चीन की सेल्फी ले रहे। मन की बात करते हैं, लेकिन किसी की सुनते नहीं। उन्होने कहा कि जीएसटी हमारी शुरूआत थी। कांग्रेस एक देश एक टैक्स चाहती थी।
तब बीजेपी ने लागू नहीं होने दिया। मोदी ने नोटबंदी करके देश के सामने संकट पैदा कर दिया। राहुल ने कहा कि हमारे देश मे हर रोज किसान आत्महत्या कर रहा है। मोदी को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।