नई दिल्ली 10 दिसम्बरः राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी ताजपोशी को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। राहुल को किसी से चुनौती नहीं मिल रही। सवाल अच्छे दिन को लेकर उठ रहा है।
दरअसल, गुजरात मे चुनाव 16 तारीख को निपट रहे हैं। जबकि राहुल गांधी की ताजपोशी भी 16 को होना है। इसी बात को लेकर पंच फंस गया है। कांग्रेस मे कुछ लोग चाहते है कि राहुल गांधी 14 दिसम्बर को प्रमाण पत्र ले। जबकि कुछ लोग कह रहे है कि 16 को लेना ठीक नहीं, क्यांेकि इस दिन से खरमास शुरू हो रहा है।
हिन्दू धर्म मे खरमास मे अच्छे काम नहीं किये जाते। 14तारीख को ताजपोशी को लेकर तर्क दिया जा रहा है कि इससे गुजरात चुनाव मे अच्छा संदेश नहीं जाएगा।
बरहाल, अटकलो के बीच राहुल गांधी 12तारीख को दिल्ली आएंगे। इससे पहले ज्योतिष से सलाह ली जारही है कि 16 तारीख को खरमास किस समय से लग रहा और किस पल मे अच्छा काम किया जा सकता।