लखनऊ 26 जनवरी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने का फैसला अखिलेश यादव को पसंद आया है। उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की ।
अखिलेश ने कहा कि यही एक अच्छा फैसला है युवाओं को मौका देना बहुत जरूरी है । कांग्रेश के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी खुशी व्यक्त करती है।
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी का यह फैसला सराहनीय है ।आपको बता दें कि प्रियंका गांधी को महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है ।
कांग्रेस पार्टी इसे राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक मान रही है, तो भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि राहुल गांधी फेल हो गए, तो प्रियंका गांधी को आगे आना पड़ा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है . हालांकि पहले यह चर्चा थी कि इस गठबंधन में कांग्रेसी भी शामिल होगी, लेकिन बाद में दोनों पार्टियों ने कांग्रेसी गठबंधन न करते हुए मैदान में उतारने का फैसला किया.