नई दिल्ली 8 नवंबर मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी को 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करारा हमला बोला है। राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि है यह कैसा क्रूर षड्यंत्र था, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट बूट वाले मित्रों को काले धन को सफेद किया गया।
राहुल गांधी ने कहा कि इस घोटाले में सब कुछ सोच समझ कर किया गया इसके अतिरिक्त नोटबंदी का कुछ दूसरा मतलब निकालना देश की समझ का अपमान करना है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी सोच समझ कर किया गया एक षड्यंत्र था। यह घोटाला प्रधानमंत्री के सूट बूट वाले मित्रों का काला धन सफेद करने की एक धूर्त स्कीम थी।
इस कांड में कुछ भी मासूम नहीं था। इसका कोई भी दूसरा अर्थ निकालना राष्ट्र की समझ का अपमान है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी उस दौरान चल रहे 500 और 1000 नोटों को बंद कर दिया गया था नोटबंदी के 2 साल पूरे होने पर पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बृहस्पति वार को मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर करारा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की तबाही वाले इस कदम का असर अब स्पष्ट हो चुका है। इसके गहरे घाव अभी तक नजर आते हैं। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को अब ऐसा कोई आशिक कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे अर्थव्यवस्था के संदर्भ में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो।
