भुवनेश्वर 25 जनवरी उड़ीसा के दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपनी बहन प्रियंका गांधी के राजनीति में प्रवेश को लेकर कई राज से पर्दा उठाया । उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीति में आना अचानक से नहीं हुआ है । वह अपने बच्चों के बड़े होने के बाद पार्टी में भूमिका निभाने का फैसला पहले ही कर चुकी थी।
यहां संवाद सत्र में राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका के राजनीति में उतरने के समय के बारे में फैसला कुछ साल पहले किया गया था वह बच्चों के चलते इसमें देरी कर रही थी।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी को पुनर्जीवित करने की है । उस राज्य के बाहर उनकी भूमिका के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं । एक विश्वविद्यालय में दाखिला भी ले चुका है दूसरा भी बड़ा हो गया है । इसलिए उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया है।
कांग्रेसी ने कहा कि हम भाई बहनों ने काफी मुश्किल वक्त का सामना किया है ।उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी पिता राजीव गांधी की हत्या और उसके बाद परिवार में राजनीतिक चढ़ाव उतार को याद किया।
उन्होंने कहा कि मुश्किल हालातों ने हमें एक दूसरे को काफी समझने का मौका दिया। हम भाई बहन के बीच काफी संवाद होता है।