नई दिल्ली 29अप्रैलः जन आकोष रैली मे कांग्रेस अध्यक्ष केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर नहीं हुये। राहुल ने रैली मे कनार्टक दौरे के समय प्लेन के अचानक नीचे आने की घटना को भी शेयर किया।
राहुल ने बताया कि प्लेन अचानक आठ हजार फुट नीचे आ गया। इस दौरान वो काफी घबरा गये। राहुल बोल-मैंने सोचा अब तो गाड़ी गयी। मौत साफ नजर सी आ गयी। तब मैने कैलाश मानसरोवर को याद किया।
इसके बाद राहुल ने कहा कि वो कुछ दिन के लिये आपसे छुटटी मांग रहे हैं। ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सके।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी सरकार के चार साल में युवाओं को रोजगार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं और दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला.’
घबरा गए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था, मैं प्लेन में सवार था. प्लेन अचानक 8 हजार फीट नीचे आ गया. मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई. तभी मुझे कैलाश मानसरोवर याद आया. अब मैं आपसे 10 से 15 दिन के लिए लीव चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं.’
मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे राहुल
राहुल ने इस प्लेन की घटना के बारे में पहले कहीं जिक्र नहीं किया था. गौरतलब है कि तीन दिन पहले राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी करने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. जिस दौरान प्लेन में उनको ये अनुभव हुआ था. अब राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद वो कैलाश मान सरोवर यात्रा पर जाएंगे. जिसमें 15 दिन का वक्त लगेगा. इस दौरान वो राजनीति से दूर रहेंगे.