वाराणसी 24 सितम्बरः बीएचयू मे छात्राओ के आंदोलन मे हुये लाठीचार्ज पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टिवीट किया है। उन्हांेने कहा कि यह बीजेपी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वर्जन है। आज कालेज प्रशासन ने 2 अक्टूबर तक छुटटी करने की घोषण करते हुये हॉस्टल खाली करने को कहा है।
इस बीच योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाठीचार्ज को लेकर रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि कुछ पुलिस वालो पर गाज गिर सकती है।
तनाव को देखते हुये प्रशासनिक अधिकारी बैठक कर रहे हैं। योगी सरकार मे मंत्री अनुपमा ने कहा कि है कि लोकतंत्र मे सभी को आंदोलन करने का अधिकार है।
छात्राओ का कहना है कि कल रात महिला हॉस्टल मे पुरूष कांस्टेबिल भेजने वाले वीसी पर कार्यवाही होनी चाहिये। उन्हांेने कहा कि हम शान्ति पूर्वक कैंडल मार्च निकाल रहे थे।
पुलिस का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण मे है। उपद्रव करने वालांे का चिहिन्त किया जा रहा है।
बताते है कि 21 सितम्बर को रात मे जब फाइन आर्ट की कुछ छात्राएं आ रही थी, तभी कुछ मनचलो ने छेड़खानी कर दी। इन मनचलो ने लड़कियो से कहा कि इतनी रात मंे कहां घूम रही हो, क्या रेप होने का इतजार है?
इसके बाद छात्रओ ने अपनी शिकायत दर्ज करायी। जब बात नहीं बनी, तो आंदोलन शुरू हेा गया। शनिवार की रात मे जमकर लाठी चली, फायरिंग हुयी। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भी प्रशासन को रूट बदलना पड़ा।
कल रात की घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।