अहदाबाद 28 सितम्बरः अपने दो दिन के दौरे पर गुजरात गये राहुल गांधी ने विभिन्न मंदिरो मे माथा टेका। वो नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे और रोड शो किया। उनके दौरे की सबसे खास बात चामुंडा देवी का दर्शन करना रहा।
राहुल गांधी मंदिर की करीब 600 से अधिक सीढि़यो को 15 मिनट मंे चढ़ गये। उनके अंदर का उत्साह देखकर सभी भौंचक्के रह गये।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मां चामंडा देवी का मंदिर पहाड़ पर बना हुआ है। मंदिर तक पहुंचने के लिये करीब 638 सीढि़यां चढ़ना होती है। राहुल गांधी के अंदर का उत्साह ही था कि वो 15 मिनट मे मंदिर पहुंच गये। उन्होने मंदिर मे आरती की और वापस आ गये। इसके बाद उन्होने लोगो से मुलाकात की।
राहुल गांधी के मंदिर मे प्रवेश और वापसी मे करीब 45 मिनट का वक्त लगा। इसमे वापसी मे सीढि़या उतरना भी शामिल है।
राहुल गांधी ने लोगो से मुलाकात के दौरान कहा कि वो कांग्रेस की जीत के लिये आपसे आशीर्वाद मांगने आये हैं। देश के हालातो पर चिंतन करिये।