राहुल ने तोड़ी चुप्पी, तीन तलाक बिल के विरोध का असली कारण बताया

शिखा
लंदन 26 अगस्तः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन तलाक बिल को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रही बीजेपी का जवाब दिया है। राहुल ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि कांग्रेस क्यो इस बिल का विरोध कर रही है।




कांग्रेस को बिल से नहीं बल्कि उसके अपराधीकरण से परेशानी है। यही कारण है कि अब तक बिल राज्यसभा मे पास नहीं हो पाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक बिल को बाधित नहीं कर रही है। उनकी पार्टी के जहन में इस बिल में अपराधीकरण के मसले को लेकर सवाल है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मसला विधेयक में अपराधीकरण वाले पहलू के साथ जुड़ा हुआ है. हम इसको लेकर चिंतित हैं।
आपको बता दे कि भाजपा लगातार कांग्रेस पर तीन तलाक विधेयक को संसद में बाधित करने का आरोप लगाती रही है. यह विधेयक लोकसभा में 29 दिसंबर 2017 को पारित हो चुका है।

राज्यसभा में अभी इसे पेश किया जाना बाकी है. भाजपा इस विधेयक को 29 जनवरी को शुरू हुए बजट सत्र में ही पारित करना चाहती थी, लेकिन तमाम वजहों से संसद की कार्यवाही 6 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस चाहती है कि इस बिल को चयन समिति के पास भेजा जाना चाहिए ताकि इसके अन्य पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *