उज्जैन 29 अक्टूबर मध्य प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए चुनावी सभाओं के दौरे पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महाकाल के दर्शन कर अभिषेक किया।
इसके बाद एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा भाजपा ने राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया है। शिप्रा नदी में पानी नहीं है इसे भी चुरा लिया।
उस पानी को कुंभ मेले के लिए भी नहीं छोड़ा गया । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़े तलने वाले बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि आप पकोड़े तलेंगे लेंगे तो बीजेपी वाले उसका भी तेल चुरा ले जायेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले कहा गया था कि नोटबंदी से पैसा आएगा। नोटबंदी का पैसा नहीं आया और आप का पकौड़ा भी ले जायेंगे।
बीजेपी वाले धर्म की बात करते हैं लेकिन का असली धर्म भ्रष्टाचार है ।उन्होंने कहा कि इस देश के फाइनेंस मिनिस्टर चोर विजय माल्या भाग जाता है तो कोई कोई परेशानी किसी को नहीं होती है।
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी 35 हजार करोड़ लेकर भाग गए। जितना पैसा मनरेगा में कांग्रेसी 1 साल में डाला करती थी उतना पैसा नीरव मोदी लेकर भाग गया ।
इससे पहले महाकाल मंदिर में राहुल गांधी ने अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि राहुल गांधी ने पंचामृत से अभिषेक किया । राहुल के साथ कांग्रेसी नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
