राहुल बोले-नाले से पाइप निकालो, पकोड़े बनाओ

 

नई दिल्ली 13 अगस्तः

कर्नाटक मे एक सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर तंज पर कसा है। इसमे मोदी ने नाले से निकलने वाली गैस से चाय बनाने वाले एक शख्स का किस्सा सुनाया था. राहुल गांधी ने कहा कि करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाले पीएम मोदी की रोजगार रणनीति अब ये है कि नाले में पाइप लगाकर गैस निकालिए और पकौड़े बनाइए.

बीदर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की यह देश के लिए रोजगार की नयी रणनीति है. नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ.

उन्होंने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी की नाले से निकली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बता रहे हैं. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे.

ये था पीएम मोदी का बयान

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने 10 अगस्त को विश्व बायोफ्यूल डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक चायवाले का किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि किसी शहर में एक शख्स ठेले पर चाय बनाता था. वहीं से एक गंदा नाला बहता था. उसने एक छोटे से बर्तन को उल्टा करके नाले पर रख दिया और गटर से जो गैस निकलती थी, उसे अपने ठेले में ले लिया और उसी से वह चाय बना लेता था.

मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की और इसे उनकी नई रोजगार रणनीति करार दिया. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन में पूरा फायदा 15-20 लोगों को है. देश के युवाओं को पकौड़े बनाना है. अगर गैस चाहिए तो नाले में से पाइप निकाल के पकौड़े बनाओ. राहुल ने आरोप लगाया कि ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि सिर्फ 15-20 सबसे बड़े लोगों के प्रधानमंत्री हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *