छत्तीसगढ़- 90 सीटें
भाजपा- 48 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 41 सीटों पर आगे
अन्य- 1 पर आगे
चारों राज्यों में तस्वीर लगभग साफ
मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। रुझानों में एमपी-राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।
दुर्ग ब्रेकिंग
पहला राउंड
*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 187 वोट से आगे*
पाटन विधानसभा
भूपेश बघेल कांग्रेस _5375
विजय बघेल बीजेपी -5188
भूपेश बघेल 187 वोट से आगे
वैशाली नगर विधानसभा
रिकेश सेन बीजेपी -5392
मुकेश चंद्राकर कांग्रेस -3197
रिकेश सेन बीजेपी 2195
दुर्ग शहर विधानसभा
अरुण वोरा कांग्रेस -2671
गजेन्द्र यादव बीजेपी -6739
बीजेपी 4068 वोट से आगे
अहिवारा विधानसभा
डोमन लाल कोर्सेवाडा बीजेपी -6522
निर्मल कोसरे कांग्रेस -3111
बीजेपी 3411 वोट से आगे
राजनांदगांव ब्रेकिंग– दूसरे राउंड,,,
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से रमन सिंह बीजेपी लगभग 1568 वोटों से आगे,डोंगरगढ़ से कांग्रेस की हर्षिता बघेल करीब 2456 वोटों से आगे,खुज्जी से निर्दलीय ललिता कंवर आगे,डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू 47 वोटों से आगे।
कांकेर ब्रेकिंग।।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक भानुप्रतापपूर 80 से दो राउंड में कांग्रेस 3179 मतो से आगे
कांग्रेस – सावित्री मण्डावी – 7251
भाजपा – गौतम उईके – 4072
आप – कोमल हुपेंडी – 3522
विधानसभा का नाम- विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व
राउंड- 2
बीजेपी प्रत्याशी- माया सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी- सतीश सिकरवार
बीएसपी प्रत्याशी-
बीजेपी वोट- 6684
कांग्रेस वोट- 5106
अन्य को वोट-
आगे- BJP 1578
पीछे- cong
*Elections Result 2023 Live:*
*इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय दस हजार वोटों से आगे।*
*इंदौर-2 से रमेश मेंदोला 9 हजार से आगे।*
*इंदौर-3 से पिंटू जोशी 1150 मतों से आगे।*
*इंदौर-4 से मालिनी गौड़ 5750 मतों से आगे।*
*इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया 4245 वोटों से आगे।*
*राऊ से मधु वर्मा 9 हजार मतों से आगे।*
*महू से उषा ठाकुर 1100 वोटों से आगे।*
*देपालपुर से मनोज पटेल 812 वोटों से आगे।*
*सांवेर से तुलसीराम सिलावट 2800 वोटों से आगे।*
उज्जैन ।
दूसरे राउंड के बाद ।
उज्जैन नागदा में बीजेपी के तेज बहादुर सिंह आगे ।
उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस के चेतन यादव आगे ।
उज्जैन बड़नगर बीजेपी के जितेंद्र पंड्या आगे ।
उज्जैन उत्तर बीजेपी के अनिल जैन आगे ।
उज्जैन घट्टिया से बीजेपी के सतीश मालवीय आगे
उज्जैन तराना से कांग्रेस के महेश परमार आगे ।
उज्जैन महिदपुर से बीजेपी के बहादुर सिंह आगे ।
इस तरह उज्जैन विधानसभा की 7 सीटों पर पांच पर बीजेपी आगे और दो पर कांग्रेस आगे चल रही है ।
उज्जैन दक्षिण की सबसे महत्वपूर्ण सीट से भाजपा के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव से पीछे चल रहे हैं।
*विधानसभा चुनाव 2023*
*इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय की लीड 10 हजार के पार*
*इंदौर – विधानसभा दो से पिंटू जोशी 1405*
*सांवेर से सिलावट लगभग 8900 से आगे*
लखनऊ – कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला।
आजमगढ़ से कपड़ा व्यापारी को अगवा कर पुलिस कर्मी लाए थे लखनऊ।
हसनगंज इलाके के गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर परिवार से मांगी थी फिरौती।
पीड़ित ने दो पुलिस कर्मियों, एक बर्खास्त सिपाही समेत 6 के खिलाफ दी थी तहरीर।
पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की कही थी बात।
कपड़ा व्यापारी को बंधक बनाकर फिरौती मामले की जांच में आरोपों की हुई पुष्टि।
हसनगंज में तैनात पुलिस कर्मियों समेत अन्य पर हुई आरोपों की पुष्टि।
इंस्पेक्टर हसनगंज की तहरीर पर पुलिस कर्मियों समेत अन्य पर FIR दर्ज।।