रेलवे अस्पताल में आग, मरीज का दाम घटने लगा, भगदड़

लखनऊ | आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडल अस्पताल में सोमवार तड़के आग लग गई| क्रिटिकल केयर यूनिट वार्ड में दुआ करने से भारती 22 मरीजों का दाम घटने लगा| इससे वहां भगदड़ मच गई | सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पहले मरीज को बोर्ड से बाहर निकाला | इसके बाद दो गाड़ियों की मदद से 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका|
सोमवार सुबह करीब 5:15 बजे कर्मचारी सत्संग द्विवेदी को अस्पताल के भूतल पर सीसीटीवी और सर्वर रूम से धुआ उठता दिखाई दिया | शशांक ने भीतर जाकर देखा तो आग की ऊंची ऊंची लपेट उठ रही थी| उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन और दमकल को दी | इस बीच भीषण हुई आग से निकला धुँआ सर्वर रूम के ठीक ऊपर बने क्रिटिकल केयर वार्ड में भरने लगा| इससे वहां सो रहे 22 मरीज और तीमारदारों का दम घुटने लगा| चारों तरफ धुआ देखकर मरीज और तीमारदारों के बीच चिख पुकार मच गई | तिमादार मरीजों को वार्ड से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे| इस बीच आलमबाग फायर स्टेशन से एफएसओ धर्मपाल सिंह और फायर स्टेशन हजरतगंज से एफएसओ रामकुमार रावत दमकल की गाड़ियों के साथ अस्पताल पहुंचे| अस्पताल स्टाफ की मदद से मरीजों को वार्ड से बाहर निकल गया| इसके बाद आग बुझाई गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *