रेलवे-यदि आपने ग्रुप डी के लिए किया है आवेदन, तो पढ़ ले ये खबर

लखनऊ 10 सिपतबर। यह खबर उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्होंने पिछले दिनों रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आवेदन किया है रेलवे ने इस परीक्षा के लिए तिथि और पूरा विवरण अपने साइट पर लोड कर दिया है।

62927 पदों के लिए रेलवे में परीक्षा केंद्र Swift और टाइम टेबल सभी अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा 14 दिसंबर तक चलेगी देशभर के करीब एक करोड़ से ज्यादा युवा इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

आरआरबी इलाहाबाद की बात करें तो असिस्टेंट लोको पॉयलट एवं तकनीशियन के विभिन्न पदों की तर्ज पर ग्रुप डी की परीक्षा भी कुल 11 शहरों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा इलाहाबाद, कानपुर, अलीगढ़, झांसी, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, ग्वालियर, रुड़की, देहरादून एवं हरिद्वार के लिए 41 केंद्रों पर होगी।

रविवार को अभ्यार्थियों को इस बात की जानकारी हो गई की परीक्षा किस तिथि में किस केंद्र पर होगी इसको लेकर वेबसाइट खोलने की कोशिश की गई ,लेकिन गति धीमी होने के कारण कई लोग सफल नहीं हो सके।

परीक्षा का। प्रकार।

आरबी समूह-डी: कंप्यूटर आधारित टेस्ट पैटर्न
सीबीटी की अवधि:         90 मिनट
प्रश्नों की संख्या:             100

विषय                                           संख्या
1. गणित                                          25
2. सामान्य खुफिया और तर्क           25
3. सामान्य विज्ञान                             25
4. सामान्य जागरूकता                     25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *