Headlines

रेलवे-90 हजार पद के लिये आवेदन की तिथि बढ़ी

इलाहाबाद 8 मार्चः रेलवे ने करीब 90 हजार पद के लिये आवेदन मांगे थे। इन पद के लिये निर्धारित तिथि को अब बढ़ाकर 31मार्च तक कर दिया गया है।
पहले असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च व ग्रुप डी के लिए 12 मार्च अंतिम तिथि थी। जिसे रेलवे ने 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अभ्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

इसी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर अब 31 मार्च कर दी गई है। जबकि पहले ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। इसमे असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर हजारों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके और डेट बढाने की मांग रहे थे।

रेलवे की इस भर्ती में अभी तक कई बदलाव हो चुके हैं जिसमें – 1- परीक्षा अवधि 90 मिनट की गई है, जो कि पहले 75 मिनट थी 2- जब रेलवे ने यह भर्ती शुरू की थी तो उम्र सीमा को 2 साल घटा दिया था, लेकिन अब उसे एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। 3 – अब ग्रुप सी के सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन पद के लिए सामान्य कोटे के अभ्यर्थियों की उम्र की सीमा 28 साल से बढ़कर 30 साल कर दी गई है। OBC अभ्यर्थी की उम्र सीमा 31 से बढ़ाकर 33 साल कर दी गई है जबकि SC ST कि 33 से 35 वर्ष उम्र सीमा कर दी गई है। 4 – ग्रुप डी भर्ती में गैंगमैन, ट्रैकमैन, पॉइंटमैन में फिटर, वेल्डर, पोर्टर, गेटमैन आदि में सामान्य कोटे के अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 31 से बढ़कर 33 कर दी गई है। OBC की 34 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है व SC-ST कि 36 वर्ष से बढ़ाकर 38 साल उम्र सीमा कर दी गई है।

5 – इस भर्ती में आवेदन करने वाला उम्मीदवार अगर परीक्षा देता है तो आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उनकी पूरी फीस यानी ₹250 उनके अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे। जबकि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 में से ₹400 वापस कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *