झांसी । मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी मे DRUCC सदस्यो की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें झाँसी मण्डल मे रेल यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए रवींद्र कुमार रावत द्वारा 5 सुझाव दिए गये
1.झाँसी स्टेशन के पूर्व से पश्चिम को जोड़ने वाले FOB पर पश्चिम मे रैंप बहुत लम्बा हैं जिससे यात्रियों को सांस फूलती हैं. पश्चिम दिशा मे लिफ्ट,एस्कलेटर की अवश्यकता हैं.
2.उरई स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस 20413/20414 का रुकना अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं.जबकि इस विषय मे मुख्यालय प्रयागराज से पत्र No. optg/stoppage/NCR /2025 dt 25.04.2025 झाँसी मण्डल को भेजा हैं
3.कोंच -एट शटल की समय सारणी को झाँसी और कानपुर तरफ से आने वाली ई एम यू,एक्सप्रेस गाड़ियों से मैचिंग की अवश्यकता हैं. कोंच से आने जाने वाले यात्री 2 से 3 घंटे प्रतीक्षा करते हैं जिससे यात्री रोड से यात्रा करने को मजबूर होते हैं. यदि शटल से जाने वाले यात्रियों को 30 मिनट तक इंतजार करना पड़े तो यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी.इस शटल मे शौचालय लॉक रहते हैं, डिब्बे की लाइट जलती नहीं हैं
4.धौर्रा स्टेशन पर हाईलेवल प्लेटफार्म 2 एवं 3 का कार्य 1 वर्ष से बंद हैं.रेल लाइन किनारे बड़े बड़े ग़ड्ढे हैं जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है
5 झाँसी रेलवे स्टेशन पर प्री पेड टैक्सी काउंटर बनाया जाय.धार्मिक पर्यटक दतिया माँ पीतांबरा और ओरछा मे राम राजा सरकार के दर्शन करने जाते हैं.टैक्सी ड्राइवर निकासी गेट पर झुंड मे खड़े होकर यात्रियों को परेशान करते हैं.आर पी एफ स्टाफ की तैनाती हो
रेल यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए 5 सुझाव दिए -रवींद्र रावत
