रैकवार समाज के मतदान/महाकुंभ में लोगों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
झांसी आज दिनांक 11,08,2024 को सरस्वती पाठशाला इंटर कॉलेज झांसी में रायकवार का चुनाव प्रातः 7,15 पर वोटिंग प्रारभ हुई बबीना ,झांसी गरोठ,मऊरानीपुर के प्रत्येक मुहल्ले वार्ड से समाज के लोगो ने मतदान करने के लिए मोटर ,साइकिल बस रिक्सा साइकिल से मतदान स्थल पर आकार मतदान किया जो लोग मतदान में मतदाता नही वन सके वह वोटर डालने के लिए कमेटी से गुजारिश करते रहे पर समय पर वोटर नही बने इस लिए उन्हें वोट नही डालने दिया गया वोटिंग स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष झांसी महानगर हेमंत परिवार ने आकर सभी को चोका दिया हेमंत परिहार ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग में लगे पदाधिकारीयो। से मिले पीठासीन अधिकारी जे पी वर्मा जी बराबर मैं पोलिंग बूथ पर जाकर लोगो का मार्गदर्शन करते रहे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप लोगो को सामाजिक सदभाव की बात करते हुए लोगो को वोट डलवाने में मार्गदर्शन करते रहे मुख्यचुनाव अधिकारी dr शोभाराम पाली सभी बूथों के पीठासीन अधिकारियों के संपर्क कर उन्हे अपने कर्तव्यों का बोध कराते रहे पूर्व पार्षद धीरज रायकवार युवाओं में जोश भरते रहे और वोटिंग प्रतिष्ट बदाने के लिए युवाओ को अपने घर से परिवार के लोगो को वोटर लाने का आव्हान करते रहे वोटिंग 05बजे बन कर दी गई भोजन उपरांत 06 बजे से गिनती प्रारंभ की गई वोटिंग गड़ना ने कमेटी के पदाधिकारी कोर कमेटी के सदस्य गड़ना में पूर्ण इमादारी में गड़ना की गई जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पंकज रायकवार को ,8166वोट मिले हरी बाबू रायकवार को 8076,,, भूपेंद्र रायकवार को 754 ,,,महामंत्री उम्मीदवार रूपेश रायकवार को 8328अमित रायकवार को 8330, अध्यक्ष पद पर रायकवार 90को विजई घोषित किया गया महामंत्री पद पर।अंतर रायक्वासर को।02वोट से विजय घोषित किया। कार्यक्रम में
बंटी कश्यप, शशांक रायकवार उमेश रायकवार , मुकेश रायकवार , प्रदीप रायकवार रामकुमार रायकवार ,हुकुम रायकवार ,विवेक रायकवार अनिल काश्यो dr vकैलाश रायकवार सुरेश रायकवार ,भगवानदास बरुआसागर एसके बाबा इंद्रा रायकवार, प्रभा दे रायकवार ,नीलू रायकवार ,प्रियंका रायकवार संगीता रायकवार गुआब सिंह रायकवार ,एंड राजेंद्र रायकवार ,केशवादास रायकवार ,छोटेलाल रायकवार दिनेश रायकवार ,कोमल रायकवार राहुल रायकवार कल्लू रायकवार ,राजेश कश्यप ,