पटना 3 मार्च । पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान भी मौजूद हैं ।
पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हो सका मोदी ने 5 साल में कर के दिखा दिया है। उन्होंने लोगों को रहने के लिए घर दिया। पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के भी कामों की तारीफ की।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए की यह रैली ऐतिहासिक होगी बिहार की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इस रैली के साथ ही बिहार में मिशन 2019 की शुरुआत हो जाएगी।
बिहार की इस रैली को करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अमेठी में भी रैली को संबोधित करने जाएंगे।
