*रोजगार मेला व नियुक्ति पत्र वितरण सम्पन्न*
आज दिनांक 16/02/2024 को विकास खंड चिरगांव में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, आई टी आई व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले का शुभारंभ माननीय हेमंत जी मंडल अध्यक्ष (भा जा पा) तथा विशिष्ट अतिथि अवधेश कुमार भारती ई ओ नगर पालिका चिरगांव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री दिलीप जिला महामंत्री, श्री अक्षय महाराज जिला मंत्री युवा मोर्चा, श्री रामजी राजपूत मंडल उपाध्यक्ष, श्री अनुज सरवरिया मंडल महामंत्री, श्री बालेंद्र महाराज ,श्री पंकज पाठक एवं श्री नितिन समाधिया जी अन्य गणमान उपस्थित रहे । रोजगार मेले में एक दर्जन कंपनियों के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया उक्त मेले 346 अभ्यर्थियों में से 160 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया 17 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये।
जिला कौशल प्रबंधक श्री नीरज कुमार यादव द्वारा बताया गया की कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत रोजगार मेले प्रत्येक विकास खंड में लगाए जा रहे मेलों के द्वितीय चरण का छठवां मेला है। जिला कौशल प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव जी द्वारा प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को बताया कि कौशल से कुशलता और रोजगार से स्वलंबन प्राप्त होता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति लता गौर ने समस्त कम्पनियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रतिभगियो से अधिक कंपनियों मे साक्षात्कार देने का आग्रह किया। उक्त मेले में स्किल्ड इंडिया सोसाइटी, एस पी इंटरप्राइजेज,टाटा, एक्साइट, , डायल एस आई एस आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में शिवानी ,मुस्कान, निखिल, चाहत प्रतिमा आरजू , आसिफ मधुवेंद्र एवं सुशील आदि ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन ग्लोबल रीच के सेंटर प्रभारी श्री मनीष शर्मा और वंदना शर्मा ने किया
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल