रोजगार मेले में लगभग 900 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें 711 अभ्यर्थियों का उनकी योग्यता अनुसार चयन किया गया ।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एवं सेवायोजन कार्यालय (झाँसी ) के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांकः 14.07.2025 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन रा0आई0टी0आई0परिसर, झाँसी में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री एस.के. श्रीवास्तव,नोडल प्रधानाचार्य द्वारा फीता काट कर किया गया । उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर से लेकर अन्य प्रदेशों की प्रतिष्ठित लगभग 20 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया । रोजगार मेले में लगभग 900 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें 711 अभ्यर्थियों का उनकी योग्यता अनुसार चयन किया गया ।

कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुये नोडल प्रधानाचार्य, श्री एस.के. श्रीवास्तव ने बताया भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा के माध्यम से नवीन अवसरों का लाभ उठाने के तैयार कर रहा है साथ ही रोजगार प्रदान करने वाले पारम्परिक क्षेत्रों को भी मजबूत किया जा रहा है जबकि रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले नये क्षेत्रों को भी बढ़ाया जा रहा है ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री आशीष दुबे ई0-संयुक्त निदेशक,श्री एस.के. श्रीवास्तव-नोडल प्रधानाचार्य, श्री वसीम मुहम्मद-सेवायोजन अधिकारी,खेमचन्द्र-सेवायोजन कार्यालय,श्री आर्दश श्रीवास्तव,श्री नीरज कुमार यादव-मैनेजर,श्री आदित्य सिंह-डिस्ट्रिक मैनेजर, आई0टी0आई0 स्टॉफ-जितेन्द्र सिंह,आशीष पाण्डे व आई0टी0आई0 व कौशल विकास मिशन स्टॉफ एवं जिला सेवायोजन कार्यालय का सहयोग रहा ।

भवदीय,

(एस.के. श्रीवास्तव)
जिला समन्वयक / प्रधानाचार्य
राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, झाँसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *