रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी ने वृक्षारोपण कर राहगीरों का गला तर किया रिपोर्ट: अनिल मौर्य

झाँसी। सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रोटरी क्लब आफ झाँसी सिटी (3110) के तत्वावधान में नव नियुक्त क्लब अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं सचिव राजीव रंजन की अगुवाई में वृक्षारोपण कर सोमवार एक जुलाई से नये सत्र की शुरुआत की गई। इस मौके पर राहगीरों को शीतल जल एवं ठण्डाई पिलाई गयी।
ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पर प्रातः 10 बजे क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए जहां भगवान की पूजा अर्चना उपरांत महानगर धर्माचार्य पं.हरिओम पाठक के पावन सानिध्य में “हरित झाँसी स्वच्छ झाँसी” के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए डिवाइडर पर करीब डेढ किलोमीटर तक दो सौ वृक्ष रोपित किये, साथ ही उक्त वृक्षों की लगातार एक वर्ष तक देखभाल का संकल्प लिया। रोपे गये सभी वृक्षों में आम, आंवला, जामुन, शीशम,पीपल, पाखर, सागौन आदि फलदार एवं छायादार वृक्ष शामिल हैं।
इस मौके पर लखन लाल गुप्ता ठेकेदार, कम्मू तिवारी, ललित जैन, लक्ष्मीनारायण सिजरिया, डा.मयंक बंसल, प्रमोद जैन, महेश अग्रवाल रेमण्ड, विनोद लिखधारी, विनोद अग्रवाल, महेंद्र सहगल, महेंद्र साहू,अजय दुबे, अतुल दुबे आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव रंजन ने किया। अंत में प्रमोद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *